बिलासपुर में जीआरपी ने उत्तरप्रदेश के युवक को दो देशी कट्टा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जीआरपी की टीम ट्रेन में गांजा तस्करी की सूचना पर सक्रिय थी। लेकिन, जब युवक के बैग की तलाशी ली, तब पैकेट में गांजा की जगह हथियार निकला। युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है रेलवे एसपी जेआर ठाकुर ने जीआरपी की टीम को ट्रेन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में टीम को जानकारी मिली कि हीराकुंड एक्सप्रेस में एक युवक गांजा तस्करी कर रहा है युवक से जब्त दो कट्टा और कारतूस बैग से पैकेट में गांजा की जगह निकला कट्टा और कारतूस जीआरपी की टीम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में संदेही युवक की तलाश में जूट गई। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 7-8 में एक संदेही युवक मिला उसके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पैकेट मिला,
जिसे खोल कर देखने पर उसमें दो देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस निकला
संबलपुर से कटनी लेकर जा रहा था UP का युवक पूछताछ में पता चला कि मिथुन नायक पिता संतोष कुमार नायक (22) उत्तरप्रदेश के औरया जिले के फफूंद थाना के विजयपुर नागला पाठक का रहने वाला है। वह पहले जीआरपी को गुमराह करने लगा। उसके पास से संबलपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से कटनी का टिकट मिला। आरोपी ने बताया कि उसे पैकेट को कटनी में छोड़ने का काम दिया गया था। लेकिन, उसे पैकेट में गांजा होने की जानकारी दी गई थी जीआरपी ने उसके खिलाफ आर्मस् एक्ट के तहत केस दर्ज किया है