पूर्व पार्षद से दुबई में फैशन शो के नाम पर 17.88 लाख की धोखाधड़ी भट्ठी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज

भिलाई पूर्व पार्षद व जे.के. फाउंडेशन सोशल वर्कर के डायरेक्टर से फैशन शो के नाम पर सोडाला जयपुर राजस्थान निवासी विजय जैन द्वारा 17 लाख 88 हजार 328 रुपए ठगी की है रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
भट्ठी पुलिस ने बताया कि पूर्व पार्षद व भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष एवेन्यू सी, सेक्टर-1 निवासी श्रीमती टी जया रेड्डी ने भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विजय जैन द्वारा इंटरनेश्नल लेवल पर दुबई में फैशन शो कराने के नाम पर 15 वर्ष 2022 मई से 27 जुलाई 2022 से तक लगातार यूपीआई गुगल पे एवं फोन पे के माध्यम से लगभग 17,88,328 रुपए छल पूर्वक धोखे में रखकर प्राप्त कर इवेंट में नहीं ले जाया गया एवं न ही लिये गए रकम को वापस किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया श्रीमती टी जया रेड्डी द्वारा फैशन इवेंट्स के कार्य किए जाते है। अब तक10 इवेंट्स पूर्ण करा दिया है। उनके साथ महिलाएं जुड़ी हुई है। रायपुर निवासी मृगमय सिंह से जया रेड्डी का परिचय जे.सी.आई. की मीटिंग में हुई थी। तब उनके द्वारा मुझे गुमराह करते हुए इंटरनेशनल लेवेल पर फैसन शो का इवेंट करना है तथा उसके एवज में एक कंपनी जिसका मालीक विजय जैन है जो गोल्ड का व्यापारी है जिसको मैं पांच सालो से जानती हूं, वह आई.डबल्यू.एफ.सी. नामक कंपनी संचालीत करता है। बहुत ही सज्जन इंसान है और ये बहुत बडी कंपनी का मालिक है और इंटरनेशनल लेवल पर शो करता है तथा दुबई में अपका शो करवाया जा सकता है। श्रीमती जया रेड्डी ने मृगमय सिंह के बातो में आकर अपने संपर्क का उपयोग करते हुए छ.ग., उडीसा,झारखंड में रहने वाली महिलाओ को इस इवेंट में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इसमें लगने वाली रकम उनके द्वारा गुगल पे एवं फोन पे के माध्यम से अदा किया गया। विजय जैन ने दुबई में शो करने के लिए 45 हजार रुपए प्रत्येक व्यक्ति का खर्चा बताया और जया रेड्डी द्वारा कुल 41 लोगों का रकम अदा किया गया है। 14 अगस्त 2022 को इवेंट की बात कही और लगातार 8 बार डेट बदल चुका है। न ही इवेंट किया और न ही पासपोर्ट वीजा संबंधीत कोई कायर्वाही की गई है रुपए मांगने पर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page