जांजगीर अकलत थाना क्षेत्र कोटमीसोनार सहकारी समिति प्रबंधक के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।

इन लोगों ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि किसानों के नाम से खाद लोन की कालाबाजारी की गई है और भी गंभीर आरोप किसानों ने लगाया है। किसानों का कहना है कि कई किसानों के नाम से अभी खाद ऋण चढ़ाया गया है। उनका आरोप है कि सेवा सहकारी समिति कोटमी सोनार के प्रभारी संस्था प्रबंधक प्रकाश केंवट ने उनके नाम खाद ऋण उठाकर फर्जीवाड़ा किया है लोन नहीं लिया तब भी कट गई रा शि, किसान दंपति ने मांगा न्याय कोटमीसोनार निवासी किसान बिहारीलाल जांगड़े का कहना है कि खरीफ फसल 2022-23 में सेवा सहकारी समिति कोटमी सोनार से कोई खाद ऋण नहीं लिया परंतु जब धान खरीदी में 53.60 क्विंटल धान बेचा गया। खाते में कम राशि जमा हुआ तो सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक प्रकाश केवट ने रजिस्टर देखकर बताने की बात कही। कार्यालय कर्मचारी सतीश तम्बोली से पूछने पर उसने किसान नाम से खाद ऋण होने व पैसा कटने की बात कही। किसान बिहारी जांगड़े ने ऋण नहीं लिया था। वे पुनः संस्था प्रबंधक प्रकाश केवट के पास पहुंचे तो उन्होंने खाद ऋण की राशि वापस देने की बात कही। उक्त किसान की पत्नी श्रीमती सुखमणी जागड़े के नाम से ली गई खाद को ज्यादा मात्रा लिख दिया गया है जिसमें लगभग 15 हजार रू. का अधिक खाद ऋण बना लिया गया है। उन्होंने प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

प्रबंधक व उसकी पत्नी के खिलाफ पहले भी हुई है शिकायत

कुछ दिन पूर्व ही संस्था प्रबंधक प्रकाश केंवट और उनकी पत्नी श्रीमती रनिया बाई के खिलाफ गाँव के जय बढ़ा देव महिला स्वसहायता समूह के आदिवासी महिलाओं ने धोखाधड़ी करने एवं फर्जी हस्ताक्षर से राशि अहरण कर गबन करने का आरोप लगाया कर न्याय की मांग किया था। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जांच टीम का गठन भी किया है खाते से फर्जी आहरण व केसीसी लोन लेने की शिकायत गांव के ही किसान खेमलाल धीवर का है जिसमें खाते से फर्जी ढंग से राशि आहरण और केसीसी लोन का है। किसान खेमलाल ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक अकलतरा में उसका खाता है। 28 मई को ट्राजेक्शन एंट्री करने पर उन्हें पता चला कि 6 मई 2022 को केसीसी ऋण राशि 9000 जमा हुआ एवं उसी दिन 6 मई 2022 को राशि 90000 रुपये का नगद भुगतान हो गया। 22 मई 2022 को 1500 रुपये, 20 अक्टूबर 2022 को 3400 रुपये आहरण अंकित है उनका आरोप है कि पासबुक को संस्था प्रबंधक कोटमी सोनार प्रकाश केवट ने गुमने की बात कह अपने पास रख लिया था। 15 दिन पहले घर में छोड़ दिया था। किसान का कहना है कि उसने कोई भी ट्राजेक्शन नहीं किया है। उन्होंने फर्जी आहरण करने का आरोप समिति प्रबंधक पर लगाया है। इन किसानों ने प्रकाश केवट के विरूद्ध धोखाधड़ी, खाद की कालाबाजारी, अधिक ऋण राशि की अंतर राशि वापस करने की मांग थाना प्रभारी अकलतरा एवं शाखा प्रबंधक को ऑपरेटिव बैंक अकलतरा से की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page