भिलाई भट्ठी थाना अंतर्गत फर्म के स्टांक को नई फर्म में पुरानी फर्म की जीएसटी का उपयोग कर छल पूर्वक कंपनी के बिलों के माध्यम से ग्राहकों को माल बेचा गया। ठगी के मामले में पुलिस तीन लोगों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत कारर्वाई की है भट्ठी पुलिस ने बताया कि सड़क 9 सेक्टर 1 निवासी हेंमत गोयल नरेश टेÑनिंग कंपनी के नाम से व्यवसाय का संचालन करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से रोहित अग्रवाल द्वारा 33 लाख 18 हजार 37 रूपये की ठगी किया है। कोरबा स्थित नरेश ट्रेडिंग कंपनी है। रोहित अग्रवाल, उषा अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल और अन्य ने मिलकर पीड़ित नरेश ट्रेडिंग कंपनी के नाम से व्यवसाय का संचालन करता है। फर्म में पार्टनर संतोष अग्रवाल थे। कोरबा के ब्रांच का संचालन व आय व्यय का देख रेख वहीं किया करते थे। 4 मई 2021 को कोरोना से संतोष अग्रवाल की मौत हो गई। उसका पुत्र रोहित अग्रवाल, पत्नी उषा अग्रवाल, मृतक का बड़ भाई बजरंग लाल अग्रवाल ने व्यापार में कार्य सिखने की इच्छा जताई। कोरबा ब्रांच में फिर से काम शुरु किया गया। वर्ष 2016-2017 से टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन समेत इलेक्ट्रानिक समान को भेजा गया था। लेकिन कुछ समय के बाद परिवारजनों द्वारा व्यवहार में परिवर्तन आने लगा। आरोपी रोहित अग्रवाल, उषा अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल द्वारा नरेश ट्रेडिंग कंपनी के मिलते जुलते नाम से नई फर्म श्री नरेश ट्रेडिंग कंपनी बना लिया। 1 जनवरी 2022 से व्यापार आरोपियों द्वारा काम किया जा रहा है। फर्म के स्टांक को नई फर्म में पुरानी फर्म की जीएसटी का उपयोग कर छल पूर्वक ठगी किया। नरेश ट्रेडिंग कंपनी के जीएसटी का उपयोग कर बिलो के माध्यम से ग्राहको को माल बेचा गया
सस्ती मशीन देकर धोखाधड़ी,अपराध दर्ज
नेवई पुलिस ने बताया कि आशीष नगर रिसाली निवासी अमित कोसारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुजरात की कंपनी होटल इंटरनेशनल से बायो प्लास्टिक कंपनी की मशीन मंगाने बातचीत की। कंपनी को मशीन मंगाने के लिए खाते से करीब 59 लाख रुपए ट्रांसर्फर कर दिया। कंपनी द्वारा सस्ती मशीन देकर धोखाधड़ी की है। नेवई पुलिस मामले में धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है