छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। दोनों बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ट्रेलर ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में 2 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम जतरी निवासी तोरेश पटेल (30) पत्नी बीना पटेल (28) अपनी बच्ची वेदांसी पटेल (डेढ़ साल) भतीजे श्रेयांश पटेल (6) साल के साथ शनिवार रात को निकला था। ये सभी अभी रानीसागर के पास पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया है।
गाड़ी छोड़कर भाग गया ड्राइवर
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में ट्रेलर आ रहा था। जिसने सामने से इनको टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि बच्चे घायल हो गए थे। उधर, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था।
वहीं आस-पास के लोग हादसे के बाद मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनका उपचार किया जा रहा है।
इधर, परिजनों को सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। इसके बाद रविवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।
सड़क हादसे यी ये खबर भी पढ़िए..
यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी:12 से ज्यादा यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर;पलटने के बाद सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी बस
2 दिन पहले कोरबा जिले के जेंजरा चौक के पास गुरुवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई थी। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल थे, जिनमें से 3 यात्रियों की हालत गंभीर है। घायलों में बच्चे भी शामिल थे। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ था। यात्री बस कोरबा से बांगो जा रही थी, जहां कटघोरा से आगे जेंजरा चौक के पास बीच सड़क पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने के बाद वह सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। बीच सड़क पर बस के पलटने से एक घंटे के लिए यातायात भी बाधित हो गया था।