ब्राउन शुगर बेचते युवक पकड़ाया,38 पुड़िया जब्त तालाब के पास एक्टिवा में खड़े होकर बेच रहा था नशे के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान
भिलाई ब्राउन शुगर बेचने वाले एक तस्कर को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 32 हजार रुपए मूल्य पर के 38 पुड़िया जब्त की गई है।
cgsuperfast.com
भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि 24 मई को मुखबीर सूचना मिली थी की एक व्यक्ति रामनगर मुक्तिधाम तालाब के पास एक्टिवा में संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जो अवैध रूप से नशीली पदार्थ का विक्रय कर रहा है। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये गये हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर अपना नाम दीपक सिंह उर्फ दीपू (20 वर्ष ) निवासी कैम्प- 1 बताया। तलाशी पर एक्टिवा डिक्की में रखे 38 नग पुड़िया में ब्राउन शुगर कि कुल वजन 6,410 ग्राम 32,000 रुपए नगद 850 रूपए आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर से सउनि राजेश मणी सिंह, सउनि केसेन्द्र सिंह चौहान, आर आवेश सिद्धिकी, आरक्षक विरेन्द्र यादव, आरक्षक दुर्गेश राजपुत, आरक्षक सुरेश यादव की सरहानीय भूमिका रही