रिसाली।नगर पॉलिक निगम रिसाली के मुख्य कार्यालय व रिसाली मस्जिद व सीतला तालाब मरोदा टैंक के बगल में करोड़ो रूपये की लागत से दो आकर्षक गार्डन का निर्माण करोड़ो रूपये की लागत से हुआ है।लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के के साल भर बाद भी गार्डन आम जनो के लिये नही खोला गया हैं।अब इन दोनों गॉर्डनो में खर पतवार घास फूस नजर आने लगे है।निगम के द्वारा इन दोनों स्थलों पर गार्डन बनाकर निश्चित रूप से इन स्थलों पर होने वाले अवैध कब्जो पर रोक लगा दी है।लेकिन सूत्र बताते है कि जिन दो अलग ठेकेदार के द्वारा निगम के निविदा के अनुरूप गॉर्डन तो बना दिये है।लेकिन उनका भुगतान रुका हुआ है।जिसके कारण एक गार्डन में ताला लगा है। तो दूसरा खुला है।एक तो खुला होने के कारण पषुओ के गौठान के अनुरूप दिखने लगा है।सीघ्र ही इन दोनों गार्डनों को आम जनता के लिये साफ सफाई व अंतिम भुगतान के बाद सुरु किया जाना चाहिए।