रायपुर |
एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में हुई कार्यसमिति की बैठक में रणनीति बनाई गई है।
2023 के चुनावों के साथ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की सत्ता में कमबैक करना चाहती है। 15 साल तक प्रदेश की सियासी कमान संभालने के बाद अब भाजपा विपक्ष में है। हर कोशिश कर रही है कि आने वाले चुनाव में कामयाबी मिले। पार्टी के अंदरूनी बैठकों में भी नेताओं को इस तरह के टास्क दिए जा रहे हैं जिससे आने वाले विधानसभा चुनावों में जीत की राह आसान हो सके। एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में हुई कार्यसमिति की बैठक में रायपुर की सभी विधानसभा सीटों को लेकर कुछ ऐसे ही रणनीति बनाई गई।
जिले की 7 विधानसभा सीटों में सिर्फ एक दक्षिण विधानसभा ही भाजपा के पास है। बाकी सभी सीटें कांग्रेस के खाते में हैं, जिनमें आरंग, अभनपुर, धरसींवा, ग्रामीण, उत्तर और पश्चिम शामिल हैं। अब कुछ खास कार्यक्रम भाजपा नेताओं ने तय किए हैं ताकि बाकी की सीटों पर वापसी हो सके। कार्यसमिति की बैठक में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया है।
बैठक में मौजूद नेता।
फिलहाल बृजमोहन अग्रवाल ही रायपुर के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो 2018 के चुनावों के बाद रायपुर से विधानसभा तक पहुंचे और दक्षिण की सीट बचा पाए थे। बृजमोहन की लोकप्रियता भी रायपुर के कई हिस्सों में है। इस वजह से तय किया गया है कि रायपुर और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में बृजमोहन के दौरे होंगे। भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम बृजमोहन करेंगे। रायपुर की 7 विधानसभा सीटों के अलावा बलोदाबाजार और भाटापारा के इलाकों में भी बृजमोहन दौरे करेंगे।
हारे नेता लग जाएं काम पर
भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे बड़े नेताओं को भी दिशा दी है जो पिछले चुनावों में हार चुके हैं, ताकि वे अपनी सक्रियता बढ़ा सकें। एक बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन नेताओं को पिछले बार चुनाव लड़ने का अवसर मिला था, परन्तु हार गए थे, उन्हें भी अपना योगदान और सक्रियता बढ़ानी चाहिए।
डिनर पॉलिटिक्स भी होगी
15 साल की सत्ता के बाद अचानक विपक्ष में आने के पीछे एक बड़ी वजह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी रही। अब इसे दूर करने की कोशिश भाजपा कर रही है। रूठे हुए नेताओं को मनाने के लिए अलग से कार्यक्रम तय किया गया है। इसमें तमाम बड़े नेताओं को टास्क दिया गया है कि वे ऐसे नाराज कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे, उनके साथ खाना खाएंगे, वक्त बिताएंगे और उन्हें पूरा सम्मान देते हुए फिर से पार्टी की मुख्यधारा के कार्यक्रमों से जोड़ेंगे। इसके लिए अलग से सम्मान समारोह आयोजित करने को भी कहा गया है।
30 मई से भाजपा का विशेष जनसंपर्क होगा शुरू
बैठक के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 9 वर्षों की केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराने के उद्देश्य से पार्टी संगठन का विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगा। जिसके तहत 11 कार्यक्रम लोकसभा स्तर के और 6 कार्यक्रम विधानसभा स्तर के किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के विकासकार्य और कांग्रेस के साढ़े चार साल के कृत्यों से भी जनता को अवगत कराएंगे।