भिलाई दुर्ग जिला चिकित्सालय दुर्ग के समस्त स्टाफ के द्वारा जिला चिकित्सालय में पुलिस सहायता केंद्र की मांग वर्षों से की जा रही थी डॉक्टरों की मांग को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई जहां 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य रहेगी आपको बता दें कि कई बार लाख कोशिश करने के बाद भी डॉक्टर मरीज को बचा नहीं पाते जिस पर भावुक या उत्तेजित होकर परिजन डॉक्टरों पर हमला कर देते हैं जिससे डॉक्टरों को भी खतरा बना रहता है इन्हीं घटनाओं को देखते हुए पुलिस से डॉक्टर स्टाफ द्वारा हॉस्पिटल परिसर में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की मांग की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की पहल पर जिला चिकित्सालय में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया