तीन साल से अलग रह रही पत्नी की चरित्र संदेह में हत्या चंद घंटे के भीतर नेवई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


भिलाई नेवई थाना क्षेत्र पुलिस ने चंद घण्टों में हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। तीन साल से अलग रह रही पत्नी को चरित्र संदेह पर एक पति ने चाकू मारकर मौत की नींद सुला दी। वाक्या टंकी मरोदा शिव मंदिर के पास तेलगु पारा का है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है बताया जाता है कि थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत ठेठवार पारा मरोदा निवासी सरिता साहू ( 35 वर्ष ) को उसके पति रमेश साहू पिता अग्रहिज राम साहू ( 38 वर्ष ) ने 10 मई को टंकी मरोदा शिव मंदिर के पास तेलगु पारा मोड़ पर चाकू मारकर हत्या कर दिया। इसके बाद आरोपी रमेश साहू वहां से भाग निकला। आरोपी रमेश साहू को अपनी पत्नी सरिता के चरित्र पर संदेह था। इस वजह से दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी।

पिछले तीन साल से दोनों अलग अलग रह रहे थे। रमेश इस अधूरे रिश्ते को खत्म करना चाहता था। इसके लिए उसने सरिता की हत्या करने का मन बना लिया। बुधवार को टंकी मरोदा शिव मंदिर के पास तेलगु पारा मोड़ के पास अपनी पत्नि सरिता को धारदार चाकू से पेट एवं सीने में प्रहार कर रमेश भाग निकला। सरिता की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पर थाना नेवई में धारा 174 कायम कर जांच दौरान आरोपी रमेश साहू पिता अग्रहिज राम साहू निवासी शिवपारा स्टेशन मरोदा के विरूद्ध धारा 302 भादवि का घटित कराना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ध्रुव,
भिलाई नगर सीएसपी निचिल रखेचा एवं नेवई टीआई ममता अली शर्मा के मार्गदर्शन हत्या के फरार आरोपी को पकड़ने के टीम गठित कर अलग अलग दिशा में टीम रवाना किया गया था। आरोपी को संभावित आने जाने वाले जगहों पर नजर रखी गई थी। आरोपी के बाहर भाग जाने की संभावना पर रेलवे स्टेशन में भी पुलिस टीम लगाया गया था। तभी आरोपी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा घटना के कुछ घंटों बाद शिव पारा नर्सरी में आरोपी रमेश साहू निवासी शिवपारा स्टेशन मरोदा को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page