पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही महंगाई की समस्या भी लोगों के लिए दिक्कत बनी हुई है। यहां आटे की कीमत एक साल में 146% तक बढ़ गई है, जिससे यह 150 पाकिस्तानी रुपए पार कर गई है। चावल के दाम भी 114 रुपए से 350 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल की कीमतों में भी 88% की वृद्धि हुई है।
पाकिस्तान में दिवालिया हो चुके श्रीलंका से ज्यादा महंगाई
पाकिस्तान ने श्रीलंका के भी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महंगाई में दिवालिया हो चुका है। अप्रैल महीने में महंगाई दर 36.4% तक पहुंच गई है, जो 1964 के बाद सबसे अधिक है। श्रीलंका में अप्रैल महीने महंगाई दर 35.3% से बढ़ी थी। आंकड़ों से पता चलता है कि पाकिस्तान में अप्रैल महीने खाद्य महंगाई में 48.1% की गति से बढ़ी है। कपड़ों और जूतों की कीमतों में 21.6% की वृद्धि हुई है।
2023 में पाकिस्तानी रुपया अब तक ग्लोबल स्तर पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसीज में से एक है। इसका मुकाबला डॉलर के साथ 20% तक गिर चुका है। इससे आयातित सामान कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। टैक्सेज और फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में महंगाई और अधिक बढ़ सकती है।