भिलाई नंदिनी थाना क्षेत्र इलाके में स्थित बोड़ेगांव के खेत में युवक की लाश मिली है। लाश तीन से चार दिन पुरानी होने का अनुमान है। मृतक क कमर पर चोट के निशान और मौके पर नजर आ रहे परिदृश्य से पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्ती नहीं हो सकी है बोड़ेगांव के खेत पर किसी व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर आईपीएस प्रभात कुमार नंदिनी थाना स्टाफ और एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक एक्सपर्ट डॉ मोहन पटेल और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का बारिकी से मुआयना किया। मृतक के कमर पर किसी तेज धार हथियार से हमला करने का निशान और खून के दाग हैं। मृतक के हाथ में गोदना से राम लिखा हुआ है। मृतक के शरीर में कपड़े नहीं है। उसका जींस पैंट और टी शर्ट करीब ही पड़ा मिला। एक जोड़ी चप्पल भी अलग अलग मिले हैं। लाश से पचास मीटर दूर शराब के बोतल का ढक्कन, पानी पाऊच का खाली रैपर और माचिस की डिब्बी मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि एक साथ शराब पीने के बाद युवक की हत्या की गई है। लाश के करीब ही दो खाली बोरियां भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्ती का प्रयास तेज कर दिया है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।