जगदलपुर में एक ज्वेलरी शॉप में एक युवक ने 7 लाख रुपए के गहने खरीदे। उसने दुकानदार से कहा कि उसे अच्छी चेन दिखाईए। दुकानदार ने उसे बातों में उलझाए रखा। इसी दौरान जब दुकानदार की नजर हटी, तब चोर 10 से 12 नग चेन लेकर फरार हो गया।
दुसरी तरफ, चोर भागते हुए दुकानदार की चीखें सुनाई दे रही थीं। लेकिन चोर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था और उसने भाग निकाला। इस समय पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जिसमें पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शुक्रवार की देर शाम शहर में स्थित देवेंद्र ज्वेलरी शॉप में एक चोरी की घटना घटी है। चोर ग्राहक के बनकर शॉप में पहुंचा था। उसने शॉप मालिक से सोने की चेन दिखाने को कहा। व्यापारी ने चेन दिखाई जो काउंटर पर रखी थी। इसी दौरान चोर ने चेन को उठाकर फरार हो जाने का साहस दिखाया। सीसीटीवी कैमरों में इस वारदात को कैद किया गया है और मामला पुलिस द्वारा जांच के लिए दायर किया गया है।
लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया, मगर सफल नहीं हुआ।
हालांकि, वहाँ मौजूद अन्य ग्राहकों ने उसे पकड़ने की कोशिश जरूर की थी। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दुकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस संबंध में बताया जा रहा है कि शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
जगदलपुर शहर से किसी ज्वेलरी शॉप से सोने की चोरी या उठाईगिरी होना अब कोई नई बात नहीं है। इस बार भी इसी तरह की वारदात हुई है जिसकी जानकारी आस-पास के थानों में भी दी गई है। पुलिस अब CCTV फुटेज के माध्यम से चोर को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
4 से 5 दुकानों की रैकी की
पुलिस के अनुसार, इस वारदात को किसी अजनबी व्यक्ति ने किया है। उसने सबसे पहले शहर के 4 से 5 दुकानों की रेकी चोट कर दी थी। जहां भीड़ सबसे ज्यादा थी, उसी दुकान में वह ग्राहक के रूप में पहुंचा था और भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन चुरा कर फरार हो गया।