भिलाई बीएसपी के अंदर लोहा चोरी करते हुए एक युवक को सीआईएसएफ के जवान ने कार का पीछाकर बीआरपी एरिया में रोककर पकड़ा। आरोपी ने लोहा चोरी करने के लिए कार की सीट के नीचे एक बॉक्स बनाया था। उसी बॉक्स में छिपाकर 14 नग लोहा का हैमर ले जाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। भट्ठी पुलिस ने आरोपी के पास से लोहा का हैमर,घटना में प्रयुक्त कार और संयंत्र का गेटपास बरामद किया है भट्ठी थाना टीआई के.के.कुशवाहा ने बताया कि थाना भट्ठी पुलिस एवं सीआईएसएफ यूनिट बीएसपी की संयुक्त टीम ने 1 मई को कार होण्डा सिविक के चालक भिलाई इस्पात सयंत्र के बीआरपी बेंजाल प्लॉट एरिया में वाहन संदिग्ध स्थिति में चला रहा था। वहीं सुरक्षा पर तैनात सीआईएसएफ के जवान कामद कुमार ओझा ने उक्त कार का पीछा किया। इसी दौरान अपने पास उपलब्ध वॉकीटकी से प्रभारी को सूचना दी, जिसे सीआईएसएफ कर्मचारी ने बीआरपी एरिया में रोककर कार चालक का पास चेक किया। कार को चेक करने पर पाया कि कार में बीच की सीट के नीचे एक छिपा हुआ बॉक्स बनाया गया है, जिसमें लोहे के 14 नग हैमर भरे हुए थे। उक्त लोहे के हैमर को आरोपी स्टेशन मरोदा निवासी खिलेश्वर साहू ( 22 वर्ष ) संयंत्र के भीतर आरएमपी 3 एरिया से चोरी कर जोरातराई गेट से बाहर ले जा रहा था। आरोपी के कब्जे से कुल वजनी 220 कि.ग्रा. लोहे का हैमर एवं घटना में प्रयुक्त वाहन तथा संयंत्र के भीतर प्रवेश करने का गेटपास बरामद किया गया