पाटन .
नगर पंचायत पाटन में थाने के पास बने उद्यान के द्वार और शुरूआती बॉउंड्रीवॉल को सड़क चौड़ीकरण निर्माण के नाम से तोडा जा रहा है जो सड़क निर्माण के नजरिये से सही है लेकिन यहाँ एक सवाल जन्म लेता है कि जब सड़क चौड़ीकरण कि रणनीति पहले से तय थी कि 11 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है इसके बावजूद उद्यान के बाउंड्रीवॉल को सड़क चौड़ीकरण के अंदर आने वाले दायरे में बनाया गया और अब सड़क बनने के समय वापस तोडा जा रहा है .
आखिर प्रशासन क्या करना चाहती है , क्या प्रशासन सरकारी खजाने को निर्माण के नाम से एक ही जगह बार – बार खपाकर अपना जेब भरना चाहती है क्योकि यह मामला एक सोची समझी साज़िश सा प्रतीत हो रहा है क्योकि सड़क चौड़ीकरण कि रणनीति बहुत पहले से बनी थी इसके बावजूद बॉउंड्रीवॉल का निर्माण सड़क के दायरे में किया गया जो दर्शाता है कि किस प्रकार बार- बार निर्माण के नाम पर सरकारी पैसे को लूटा जा रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि पाटन नगर पंचायत मुख्यमंत्री का मुख्यालय है इसके बाद भी भ्रष्टाचार ने पाटन के निर्माण कार्यो को बांध के रखा है !?