वर्ष 2015 से दुर्ग में स्थापित हेमचन्द यादव विश्व विद्यालय दुर्ग के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन आज भिलाई इंटीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दुर्ग के ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें विशेष रुप से उपस्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया । हेमचन्द यादव विश्व विद्यालय दुर्ग के प्रथम दिक्षांत समारोह में वर्ष 2020 , 2021 , 2022 के विभिन्न संकायों में प्रवीण्य 126 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 13 शोधार्थियों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पद्मश्री उषा बारले को भी डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य में नरवा , घुरवा , गरवा और बारी योजना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट पहल के लिए यह उपाधि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का पूरा परिवार भी शामिल होने पहुंचे थे।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिष्वभूषण हरिचंदन वर्चुअली उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद विजय बघेल, विधायक अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव, भिलाई, दुर्ग, चरोदा, रिसाली के महापौर के साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिवगण, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्णगण, संकाय अध्यक्ष आदि शामिल हुए