बीजापुर में IED ब्लास्ट में CAF के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर शहीद, निकले थे पेट्रोलिंग पर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के सहायक प्लाटून कमांडर शहीद हो गए हैं. दरअसल, ये घटना करीब सुबह 7 बजे के आसपास हुई है. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के एटेपाल और तिमेनार गांवों के बीच हुआ है. जहां पर सीएएफ की टीम इलाके में सड़क निर्माण के काम की सुरक्षा करने के लिए इलाके में सर्च अभियान पर निकली थी वहीं, पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की अलग-अलग टीमें एटेपाल और तिमेनार इलाके के शिविरों से पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. तभी जब वो एक इलाके से गुजर रही थी. इसी दौरान सीएएफ की 19वीं बटालियन के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव (58) का पैर धोखे से प्रेशर आईईडी बम पर पड़ गया. जिससे बम फट गया. वहीं, इस घटना में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के शव को भैरमागढ़ भिजवाया

पुलिस का कहना है कि असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव के शव को भैरमागढ़ लाया जाएगा. दरअसल, वो यूपी के बलिया जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी आस-पास मौजूद जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके बाद से ही आस-पास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल, जवान के शव को भी मौके से ले जाया गया है. वहीं, जवानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

पिछले महीने भी IED ब्लास्ट से कास्टेबल की हई थी मौत

बता दें कि, पिछले महीने नारायणपुर जिले में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें आईइडी ब्लास्ट की चपेट में आने के चलते छ्त्तीसगढ़ आर्म फोर्स की 16वीं बटालियन में तैनात जवान संजय लकड़ा शहीद हो गए थे. बताया जा रहा है कि वे जशपुर जिले के रहने वाले थे.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page