भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस कंट्रोल रूम से 50 मीटर की दूरी पर मंगलवार की देर रात गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी अमित जोश के सेक्टर 6 स्थित मकान में शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया। अमित जोश बीएसपी के क्वार्टर में अवैध कब्जा कर के रह रहा था और उसने वहां पर चार कमरों का अतिरिक्त निर्माण भी कर लिया था।
इसके अतिरिक्त, उसने अवैध कब्जे वाले आवासों को एक दर्जन से अधिक लोगों को किराए पर दे रखा था। संयुक्त कार्रवाई के तहत आज इन सभी आवासों को खाली करा दिया गया। इसके अलावा, इन आवासों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए और दरवाजे और खिड़कियाँ भी हटा दी गईं। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते मंगलवार की देर रात सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम से 50 मीटर की दूरी पर दो युवकों पर गोली चलाई गई थी। विश्रामपुर निवासी ये दोनों युवक अब रायपुर के अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपित अमित जोश अब तक फरार है। पुलिस अमित जोश और एक अन्य आरोपी सागर बाग की तलाश में छापेमारी कर रही है।
आज सुबह से ही अमित जोश के सेक्टर 6, सड़क 31, ब्लॉक 1F स्थित निवास पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि अमित जोश जिस मकान में रह रहा था, वह अवैध कब्जे का था और उसने वहां चार अतिरिक्त कमरों का भी निर्माण कर लिया था।
एक दर्जन से अधिक किरायादार रखा
जानकारी के अनुसार अमित जोश ने बीएसपी के उक्त कंडम घोषित ब्लॉक पर ही अवैध कब्जा कर लिया था उसने इस ब्लॉक के आवासों को किराया पर दे रखा था। अमित जोश आदित्य बदमाश था इस वजह से कोई विरोध करने से कतराता था। आज जब संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई तो इन किराया वाले आवासों को भी खाली कर दिया गया।