Raigarh: किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई महिला पटवारी, मचा हड़कंप, SDM ने दिए जांच के आदेश…|

रायगढ़ में रिश्वत: रायगढ़। राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं। जिसे भी जब और जहां अवसर मिलता है, वह पक्षकार को लूटने से नहीं चूकता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यह वीडियो एक किसान ने खुद रिकॉर्ड करवाया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम ने पटवारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कथित वीडियो में हलका पटवारी सुलोचना साव दिखाई दे रही हैं। उनके साथ बलिराम पटेल नामक किसान भी नजर आ रहा है। बातचीत से यह स्पष्ट होता है कि किसान की भूमि से संबंधित कोई कार्य है। पटवारी पहले ही खर्चा देने की बात करती हैं। इसके बाद, अंत में दोनों के बीच राशि को लेकर चर्चा होती है।

पटवारी सुलोचना साव काम के एवज में और रुपए की मांग करती हैं। मिली राशि को अपर्याप्त बताती हैं। इस वीडियो के सामने आते ही पटवारियों में हडक़ंप मच गया है। एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने मामले में सख्त तेवर दिखाते हुए पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पटवारी को आफिस अटैच किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page