बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जागरूक अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अनोखे अंदाज में वोट करने की अपील की। 43 डिग्री तापमान में सड़क पर खड़े होकर बैनर-पोस्टर लेकर कल छुट्टी नहीं जिम्मेदारी निभाने का दिन…लिखा हुआ स्लोगन के साथ मतदाताओं को जगाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा.मनोज सिन्हा ने प्रमुख स्कूल व कालेजों के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वंयसेवकों के साथ मिलकर यह अभियान चलाया।
न्यायधानी के बृहस्पति बाजार, शनिचरी, मंगला, रेलवे बुधवारी बाजार सहित गांधी चौक, सीएमडी चौक, देवकीनदंन चौक, महामाया चौक सरकंडा, नेहरू चौक आदि में सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक अलग-अलग ग्रुप में बंटकर छात्र-छात्राओं ने बैनर-पोस्टर के साथ मतदाताओं को जगाने का भरसक प्रयास किया। पीएनएस कालेज की कार्यक्रम अधिकारी मोना केंवट ने जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली भी सजाया, जिसे देख सभी आकर्षित हुए। रंगोली में छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान का संदेश दिया। 43 डिग्री तापमान में स्वयंसेवकों को खड़े देख लोगों ने सहानुभूति भी दिखाई। जोश और ऊर्जा से भरे युवाओं ने दो टूक कहा कि देश की उन्नति में हमारी यह छोटा सा प्रयास है। एक-एक वोट की कीमत है। एक भी मतदाता नहीं चूकना चाहिए। बिलासपुर ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया है।