जांजगीर चांपा। अकलतरा क्षेत्र से पुलिस ने 91.89 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 14 अप्रैल को अकलतरा पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रं 13 अकलतरा के टेकू बंजारे एंव उसकी पत्नि अल्का बंजारे द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से देशी एवं विदेशी शराब रखकर बिक्री करते हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और टेकू बंजारे के घर के पास जाकर घेराबंदी की गई। आरोपित पुलिस को आते देख अपने घर के दरवाजा को बंद कर दिया था।
बड़ी मशक्त से थाना स्टाफ के द्वारा घर के छत से अंदर प्रवेश कर तलाशी ली गई, तो घर में लगे टाइल्स में जमीन में गड्ढा खोदकर रखे कार्टून में गोवा स्पेशल व्हिस्की 192 पाव, बियर 21 बोतल, और देशी प्लेन शराब 240 पाव, तथा बिक्री रकम दो हजार रुपये जब्त किया गया। जब्तशुदा शराब की कीमत 53,180 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपित टेकू बंजारे और अल्का बंजारे के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर दिनांक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव एसआई, बीएल कोसरिया, प्रधान आरक्षक शरीफुद्दीन खान, आरक्षक विनोद राठौर, राघवेन्द्र धृतलहरे, अंजना लकड़ा, सैनिक गजेन्द्र पाटले राय का योगदान रहा।