Train Cancel List: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने फिर रद की 37 ट्रेनें, देखें लिस्‍ट…|

रायपुर। ट्रेन रद्द सूची: दक्षिण-पूर्व रेलवे में ट्रेनों के रद्द होने की प्रक्रिया जारी है। अब चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत, राउरकेला स्टेशन के यार्ड का मॉडर्नाइजेशन, तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम शुरू किया गया है, जिसका प्रारंभ 15 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस कारण, 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक, 37 विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न दिनों के लिए रद्द की गई हैं।

एक दिन प्रभावित रहेगी ये ट्रेन

14 अक्टूबर को सांईनगर शिरडी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22893 सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर को हटिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस, 15 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली ट्रेन नंबर 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस और 12 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द की गई है। उसी तरह, 15 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, 14 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 17 अक्टूबर को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 14 अक्टूबर को उदयपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 15 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर को वास्को डिगामा से चलने वाली ट्रेन नंबर 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 16 अक्टूबर को जसीडीह से चलने वाली ट्रेन नंबर 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस, 2 अक्टूबर को नांदेड़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, 4 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस, 11 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस, 12 अक्टूबर को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, 11 अक्टूबर को रानी कमलापति से चलने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, 12 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रद्द की गई है।

दो दिन रद रहेगी ये ट्रेन

15 अक्टूबर को पटना से चलने वाली ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस, दो और 16 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, दो और 16 अक्टूबर को सूरत से चलने वाली ट्रेन नंबर 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस, सात और 14 अक्टूबर को मालदा से चलने वाली ट्रेन नंबर 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस, तीन और 17 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली ट्रेन नंबर 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस, आठ और 11 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस, नौ एवं 13 अक्टूबर को हटिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस, सात और 14 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 10 और 17 अक्टूबर को भुज से चलने वाली ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस, 29 सितंबर एवं 13 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द की गई है।

तीन दिन ये ट्रेनें रद

29 सितंबर, छह और 13 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, एक, आठ और 15 अक्टूबर को मुंबई से चलने वाली ट्रेन नंबर 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, 29 सितम्बर से एक अक्टूबर तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द की गई है।

चार दिन से अधिक ये ट्रेनें रद

29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 29 सितंबर से तीन अक्टूबर, आठ और 10 से 14 अक्टूबर तक राजेंद्रनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 30 सितंबर से चार अक्टूबर, आठ और 11 से 15 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक टाटानगर और बिलासपुर से चलने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द की गई है।

29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है और अब यह ट्रेन ईब-झारसुगुडा-संबलपुर-वेरसा के मार्ग पर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page