रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितंबर को दोपहर एक बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक हो रहा है। इस राज्य स्तरीय ओलंपिक के अंतर्गत 16 पारंपरिक खेल विधाओं में प्रतियोगिता हो रही है।
ये प्रतियोगिताएं रायपुर के चार खेल मैदानों में विभिन्न खेलों में आयोजित हो रही हैं। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद और कबड्डी के प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। साथ ही, संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर परिसर के खुले मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल और गेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, कुश्ती और नेताजी सुभाष स्टेडियम में खो-खो की प्रतियोगिताएं चल रही हैं।
विजेताओं को करेंगे सम्मानित
राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक के समापन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के अध्यक्षता और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा।