रायपुर: राज्य में चल रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली से पार्टी के सांसद मनोज तिवारी रायपुर पहुँच गए हैं। (सांसद मनोज तिवारी का छत्तीसगढ़ में आगमन) इस दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया।
कांग्रेस पर हुए हमलावर
एयरपोर्ट पर ही मनोज तिवारी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ ही कांग्रेस पर तीखा हमला किया। संसद तिवारी ने कहा कि वे परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए हैं और परिवर्तन होकर रहेगा। तिवारी ने इस यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि जहां से भी यात्रा गुजर रही है, वहां की गलियों, यहां के गांवों और शहरों में ऐसा एक ऊर्जा महसूस हो रहा है। लोग खुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुद ही उत्तराधिकारी हो रहे हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आए।
मंगलवार को शामिल हुई मीनाक्षी लेखी
गौरतलब है कि मंगलवार, यानी कल, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मीनाक्षी लेखी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हर जगह जमीन से आवाज आ रही है कि लबड़ा-बबड़ा की सरकार बदलेंगे। साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री लेखी ने कहा कि बटन तो मोदी जी दबाते हैं, इनकी सरकार तो खेती बंद करने की बात करती थी, मोदी सरकार में किसानी बजट बढ़ा है। राहुल जी रोड से और ट्रेन से यात्रा कर पा रहे हैं, तो वह इसलिए क्योंकि सुरक्षा का माहौल है। वह ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार का ही विज्ञापन कर रहे हैं।