cgsuperfast.com
भिलाई नगर पालिक निगम भिलाई में चेक के माध्यम से टैक्स देने वाले करदाता अपने खातों मेंटैक्स के लिए की जाने वाली अदा राशि के संबंध में पर्याप्त राशि अपने अकाउंट में सुरक्षित रखें ताकि जो चेक करदाता द्वारा दिया गया है उससे टैक्स आहरित करने पर चेक बाउंस की स्थिति निर्मित न हो। चेक बाउंस होने की दशा में निगम एफआईआर भी कराएगा भिलाई निगम के पास ऐसे कई मामले संज्ञान में आए हैं जिनमें चेक बाउंस होने की शिकायतें मिल रही है। इसे लेकर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है तथा इन मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई हो सकती है जोन क्रमांक 1 छेत्र अंतर्गत लगभग 12 मामले की जानकारी मिली है। इसी प्रकार वैशाली नगर जोन क्षेत्र तथा मदर टैरेसा नगर जोन क्षेत्र, खुर्सीपार जोन क्षेत्र आदि से चेक के माध्यम से टैक्स देने वाले करदाताओं के चेक बाउंस होने, खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने तथा चेक में हस्ताक्षर विभिन्न होने के लगभग 56 मामले सामने आए हैं। निगम ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है शीघ्र ही इस पर एक्शन लिया जा सकता है। इसके अलावा चेक में हस्ताक्षर करते समय बैंक में लेनदेन करने वाले हस्ताक्षर का ही उपयोग करने की बातें अधिकारियों ने कही हैं।ताकि हस्ताक्षर की विभिन्नता से समस्या न आए। इसकी जानकारी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सारवा ने दी गौरतलब है कि टैक्स जमा करने आने वाले लोगों को यूपीआई सिस्टम की व्यवस्था मिलने जा रही है यूपीआई सिस्टम के माध्यम से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि के माध्यम से करों का भुगतान किया जा सकेगा। निगम के मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों में यूपीआई सिस्टम के माध्यम से कर जमा करने की सुविधा मिलेगी