रायगढ़: CG में हनीट्रैप मामला: 2018 में हुआ हनीट्रैप मामला, तो सबको याद होगा। इस मामले में कई बड़े नामवर व्यक्ति फंसे थे, और इसके खुलासे के बाद हड़कंप मच गया था। अब एक और हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस बार हनीट्रैप में फंसे व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि एक IAS अधिकारी है। इस IAS अधिकारी ने दावा किया है कि एक महिला ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है और २.५ करोड़ रुपए की मांग की है।
महिला ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ में पदस्थ युवराज मरमट को एक महिला ने रेप केस में फंसाने की धमकी दी है और १ करोड़ रुपए की मांग की है। महिला ने IAS युवराज मरमट के खिलाफ दिल्ली में शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं, बताया जा रहा है कि महिला तलाकशुदा है और दिल्ली में ही निवास करती है। दोनों की मुलाकात दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुई थी।
IAS ने महिला पर लगाया आरोप
सीजी में हनीट्रैप केस: IAS युवराज मरमट ने महिला पर आरोप लगाया है कि वह तलाकशुदा महिला उन पर शादी करने या मुआवजे के तौर पर २.५ करोड़ रुपये देने का दबाव बना रही है। महिला कथित तौर पर IAS को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है।
शादी के बाद सुर्खियों में आए थे युवराज
हाल ही में, आईपीएस पी मौनिका से IAS युवराज मरमट ने कोर्ट मैरिज की थी। इन दोनों युवा अफसरों की शादी सुर्खियों में भी रही है। वहीं, अब IAS युवराज मरमट पति-पत्नी और ‘वो’ के मामले में फिर से सुर्खियों में है।