रायपुर। प्रदेशभर में राजधानी समेत डेंगू के प्रकोप का प्रसार बढ़ता जा रहा है। आंबेडकर अस्पताल में संक्रमित रोगियों का इलाज करवाने के लिए प्रदेशभर से लोग पहुंच रहे हैं। डेंगू पीड़ितों की संख्या यहाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यहाँ सबसे अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं। जवानों को मच्छर से बचाने के लिए मच्छरदानी उपलब्ध है, लेकिन एक अलग वार्ड नहीं बनाया गया है।
वहीं, जिला अस्पताल में पांच डेंगू संक्रमित मरीजों की भर्ती हो रही है, लेकिन इसके बावजूद अलग से 40 बिस्तरों की एक विशेष वार्ड बनाई गई है। बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। कोरोना महामारी के पहले, आंबेडकर अस्पताल में डेंगू संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए अलग वार्ड तैयार किया जाता था।