भिलाई :- एक वर्ष में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर सात लोगों से 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपित महाराजा चौक के पास आरआरबी ट्रेडिंग एंड कंसल्टेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोल रखी थी और एक वर्ष में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर उनसे ठगी की थी। आरोपित को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मैत्रीकुंज रिसाली निवासी शिकायतकर्ता सरिता बंसोड़ ने आरोपित राजेश चंद्राकर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। आरोपित ग्राम बघर्रा थाना कुंडा जिला कबीरधाम का निवासी है और वर्तमान में दुर्ग में रहकर आरआरबी ट्रेडिंग एंड कंसल्टेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाता था आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आरोपित पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ ही सात लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। उसने सभी को झांसा दिया था कि उसकी कंपनी में निवेश करने पर वो एक साल में दोगुना रुपये वापस करेगा।
आरोपित की बातों में आकर सभी ने उसके पास रुपये निवेश किए थे, जिसे आरोपित ने शेयर मार्केट में लगाया और पूरा पैसा डुबा दिया जब लोगों ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने उन्हें घुमाना शुरू कर दिया इसके बाद पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत की थी |