“पेंड्रा न्यूज़: पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है ये जलप्रपात, हरी भरी वादियों को देखकर रोमांचित हो रहे सैलानी…|

“पेंड्रा: बारिश के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्थित जलप्रपात ‘पेंड्रा वॉटरफॉल्स’ इन दिनों अत्यंत सुंदर रूप में खिल रहे हैं। इन जलप्रपातों ने पर्यटकों को अपनी ओर मोहित किया है। नदियों और पहाड़ों में बिखरे इन जलप्रपातों की रमणीक दृश्यों ने पर्यटकों का मन मोह लिया है। वर्षा के मौसम में, ‘झोझा वॉटरफॉल’ और ‘दुर्गाधारा वॉटरफॉल’ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के शिखर पर हैं। जिले के आखिरी कोने में स्थित ‘झोझा वॉटरफॉल’ और ‘बस्तिबगरा का झोझा वॉटरफॉल’ दिखने में बहुत आकर्षक हैं, जहाँ तीन अलग-अलग स्थानों से लगभग ५० मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है।”

“पेंड्रा वॉटरफॉल्स के पास, वहीं अमरकंटक से लगे जिले की सीमा में स्थित ‘दुर्गाधारा जलप्रपात’ एक 20 फुट की ऊंचाई से गिरने वाला जलप्रपात है, और इसके साथ ही ‘अमरकंटक’ और ‘कपिल धारा’ का आकर्षण भी है। यहाँ के घने जंगल में पहाड़ियों से जल की धाराएँ निकलकर जैसे-तैसे जलप्रपातों का आकार धारण कर रही हैं। इस जलप्रपात और इसके आस-पास की हरियाली से भरी घाटियों की दृश्यों को देखकर सैलानी और पर्यटक वाकई मोहित हो रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page