दमोह हट्टा बारिश अलर्ट: हटा। मध्यप्रदेश में इस समय लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। दमोह जिले के हटा क्षेत्र में लगातार बारिश ने अपना कहर बरपा के रखा है जिस कारण आसपास के नदी नाले उफान पर आ गए है। बता दें कि हटा में तेज बारिश के कारण व्यारमा नदी उफान पर आ गई है। हटा पटेरा के 12 से अधिक गांवों में रेस्क्यू जारी है। करीब 400 से अधिक लोगों की बाढ़ में फंसने की खबर सामने आ रही है।
दमोह हट्टा बारिश अलर्ट: बता दें कि आसपास के जितने भी गांव है सभी को अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों और पुलिस की टीम द्वारा नाव से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। जैसे ही सूचना मिली हटा बीजेपी विधायक पीएल तंतुवाय और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हटा के साथ गैसाबाद थाना से भी पुलिस बल आ पहुंचा। बीजेपी विधायक पीएल तंतुवाय ने रेस्क्यू जारी करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विधायक सभी गांवों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।
कई जिलों में अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में दो दिनों से लगातार कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, इसके साथ ही महाकौशल से लेकर बुंदेलखंड तक की नदियों और नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिसके बाद गुरुवार को बरगी बांध के 4 गेट खोले गए। वहीं ताप्ती नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों को 7 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है।