उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमेशा से राज्य में राम राज लाने का दावा करते रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाल ही में माफिया आतिक अहमद कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। लेकिन इस बीच भाजपा विधायक ने माफियाओं के लिए ऐसी बात कह दी है जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। भाजपा विधायक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा
वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक एक समारोह में खुले मंच से कह रहे हैं कि उत्तरी भारत का सबसे बड़ा माफिया डॉन बृजेश सिंह हमें पैसा देता है। देवरिया के बड़े बड़े उद्योगपती भी हमें पैसा देते हैं। चुनाव में मुझे 10 करोड़ रुपए मिले थे। इतना पैसा और वोट अभी तक किसी को नहीं मिला है। बताया जाता है कि विधायक ने यह बयान पिछले सप्ताह एक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था।
बता दें कि दीपक मिश्रा शाका देवरिया जिले के बरहज विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं। उनके पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मिश्र भी इसी विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक और प्रदेश में मंत्री रहे हैं। दुर्गा मिश्र की गिनती किसी जमाने में भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती थी। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद दुर्गा मिश्र गोरखपुर मंडल में भाजपा के पहले विधायक चुने गए थे। बीते विधानसभा चुनाव में दीपक मिश्र भाजपा के टिकट पर बरहज से विधायक चुने गए।
वायरल वीडियो में दीपक मिश्र मंच पर माइक लेकर कह रहे हैं कि 51 लाख रुपया मुझे उत्तरी भारत का सबसे बड़ा डॉन बृजेश सिंह दिया है। देवरिया का एक व्यापारी संजय कानोडिया मुझे 51 लाख रुपया देता है। विधायक ने एक और व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि वह मेरे लिए अपना खजाना खोल कर कहता है कि घटने ही नहीं दूंगा। हमसे क्या लड़ते हैं यह लोग। ऐसे ऐसे करके 10 करोड़ रुपए मुझे जनता ने दिया।
वीडियो में विधायक ने अभी कहा है बरहज के इतिहास में जितना वोट दिया कि उतना वोट उग्रसेन सिंह ,यदुनंदन शुक्ला, दुर्गा मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह,स्वामीनाथ, मोहन सिंह ( सभी पूर्व विधायक व मंत्री रहे हैं) कोई नहीं पाया। विधायक पूरे गांव में बोलते हुए कहते हैं कि अगर कोई सरकारी मीटिंग न हो तो मुझे विकास भवन का भी पता नहीं है। शाका किसी अधिकारी के यहां नहीं जाते हैं ।फोन से ही जो कहना है कहते हैं। विधायक के पैसे वाले बयान की जिले में खूब चर्चा हो रही है।