बीजापुरः– भारी बारिश के कारण यातायात रुका हुआ है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मानसून सक्रिय है। बीजापुर जिले में भी लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी है। भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण इन दोनों राज्यों से आवागमन बीते 24 घंटों से ठप है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के सोमनपल्ली को जोड़ने वाली सड़क में नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं तेलंगाना रूट पर गंगाराम के नजदीक जलस्तर बढ़ने से सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं। दोनों ही राज्यों के मार्ग पर बीजापुर से गुजरने और आने वाली गाड़ियों के पहिए थम गए हैं।
भारी बारिश के कारण यातायात रुक गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के गोदावरी नदी में बने समक्का सारक्का बैराज के 59 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है और भद्रकाली संगम के पास से बैक वॉटर से दोनों रास्ते जाम हो गए हैं। बीजापुर से हैदराबाद के लिए 4 और महाराष्ट्र रूट पर 3 नियमित बसें चलती हैं। इसके अलावा सैकड़ों गाड़ियां इस मार्ग से गुजरती हैं। गंगारम में 20 घंटे से ज्यादा फंसे कुछ यात्री पहाड़ी रास्ते से पैदल चलकर भोपालपटनम पहुंचे हैं। और अन्य यात्री भी वहीं फंसे हुए हैं।