सीजी: कल उर्जाधानी कोरबा के प्रवास पर होंगे CM भूपेश बघेल.. इन बड़ी परियोजनाओं की देंगे सौगात, प्रशासन की तैयारी पूरी

कोरबा: कल शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उर्जाधानी कोरबा का प्रवास करेंगे। (CM Bhupesh Baghel Korba Visit) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा घंटाघर स्थित ओपन थियेटर में होगी, जहां पर कोरबा जिले को कई बड़ी सौगातें प्रदान की जाएँगी।

जानकारी के मुताबिक, सीएम यहाँ एचटीपीपी दर्री परिसर में 1320 मेगावाट की 660-660 मेगावाट दो ईकाइयों की आधार शिला रखेंगे। इसके साथ ही, स्व. बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज कोरबा के लिए 124 एकड़ के विशाल भू-भाग में 325 करोड़ की लागत से भवन निर्माण का भूमिपूजन और सीएसईबी कोरबा पूर्व आवासीय परिसर में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज का शुभारंभ करेंगे।

जिला प्रशासन ने वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पार्किंग से लेकर भारी वाहनों के लिए मार्ग तय किए गए हैं। (CM Bhupesh Baghel Korba Visit) सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद की जाएगी। इसके लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों और होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page