मोहर्रम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति और सौहार्द का संदेश जुलूस के दौरान अप्रिय घटना रोकने चौक चौराहों पर रहेंगे जवान तैनात

भिलाई – सूबे के सबसे वीवीआईपी जिले दुर्ग में जिला प्रशासन द्वारा खासी चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है सावन और मोहर्रम त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च किया शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकला फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया तो वही हुड़दंगियों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बेहतर करने व शांति व्यवस्था बनी रहे इसे देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है तथा गुंडा व असामाजिक तत्वों पर निगरानी भी रखी जा रही है पुलिस ने पूरे जिले भर में त्योहारी चार्ट तैयार किया है जिसमे सम्वेदनशील ओर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर अप्रिय स्तिथि से निपटने की तैयारी है पुलिस का कहना है कि जिले में किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए शहर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पैदल मार्च कर रहे है मद्देनजर चौक-चौराहों, प्रमुख मार्गों स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है बिना कारण घर से बाहर निकलने वालो पर कार्यवाही की जा रही है चौक चौराहों में पेट्रोलिंग पार्टिंयों भी लगातार गस्त कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page