छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के अधिकारी कर्मचारी के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत किया

पाटन – छ्ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के अधिकारी कर्मचारी के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महंगाई भत्ता 9% ओर गृहभाडा भत्ता बी श्रेणी शहरों में 9%ओर सी श्रेणी शहरों 6% की सातवें वेतनमान के अनुसार देन, संविदा कर्मचारियों को 27%वेतनबढाने सहित अन्य कर्मचारी संघ की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर सौगात दी है पूरे प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी ओर द्वितीय श्रेणी कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी होगी प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारीयों की यघपि मांगों पर अभी निर्णय आना बाकी है स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विगत 4जुलाई से 9जुलाई तक आंदोलन किया था जिसमें वेतन विसंगति दूर करने 13माह का एक कैलेंडर वर्ष में वेतन देने,चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, नर्सिंग धुलाई भत्ता बढ़ाने, रेडिएशन भत्ता बढ़ाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ाने, ओपीडी समय सुबह 8 से 2 एक प्रणाली करने जैसे मांगों पर उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जल्द मांगों को पूरा कराने आश्वस्त किया था छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा जताते हुए आंदोलन स्थगित किया था आचार संहिता लागू होने के पूर्व मांगों पर निर्णय लेने आग्रह किया गया है मंहगाई भत्ता बढ़ाने और गृहभाडा भत्ता सातवें वेतनमान से दिए जाने के लिए आभार जताया है संरक्षक ओ पी शर्मा प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम अश्वनी गुर्देकर जिला दुर्ग अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता संभागीय अध्यक्ष अजय नायक उप प्रातांध्यक्ष प्रमेश पाल महामंत्री लक्ष्मी कांत धोटे सचिव खिलावन चंद्रकार बीईटीओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष बी एल वर्मा,एम आर शेख मुकेश शर्मा रवि ताम्रकार मिर्जा निसार बेग विजय जान विक्रम रामटेके, श्रीमती आर विश्वास श्रीमती स्मिता बागड़े प्रांतीय संयोजक मोहन राव, जैकलीन डान सीएचओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष भोज देशमुख एम पंंडैया, यशवंत साहू, देवेन्द्र राजपूत, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती चंद्रकांता साहू श्रीमती सुरेखा राठौर,जे आर मार्कण्डेय, उत्तम मधुकर,संजय मिश्रा,मधु देवांगन ,ए दत्ता,प्रेम राज कुमारी,पी स्वामी ,देवीला चंद्राकार शांता पाटिल ने ख़ुशी मनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page