ग्राम जामगांव एम में छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरेली के उपलक्ष्य में चंदूलाल चंद्राकर फाउंडेशन के तत्वाधान में चंद्राकर भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं श्री चंदूलाल चंद्राकर के मूर्ति में माल्यार्पण किया गया

पाटन – ग्राम जामगांव में छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरेली के उपलक्ष्य में चंदूलाल चंद्राकर फाउंडेशन के तत्वाधान में चंद्राकर भवन वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं श्री चंदूलाल चंद्राकर के मूर्ति में माल्यार्पण पूजा अर्चना कर दाऊ जी की जीवनी में प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री खिलावन चंद्राकर ने कहा दाऊजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार एवं राजनीतिज्ञ व्यक्ति थे उन्होंने पत्रकार के रूप में छत्तीसगढ का नाम भारत में ही नहीं पूरे विश्व में भी रोशन किया पत्रकार के रूप में 9 ओलंपिक एवं तीन एशियाई खेल का रिपोर्टिंग किया वे दुर्ग लोकसभा के 5 बार सांसद रहे दाऊजी निर्भीक पत्रकार एवं गांधीवादी राजनीतिज्ञ थे

उनके मन में कभी धन लोग नहीं रहा वह छत्तीसगढ़ को समृद्ध देखना चाहते थे वह छत्तीसगढ़ सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष रहे और उसके ही प्रयास से आज छत्तीसगढ़ प्रदेश का निर्माण हुआ हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम दाऊजी के पश्चिम में चलकर भाई भूपेश बघेल के हाथ मजबूत कर खुशहाल छत्तीसगढ़ के लिए अपना योगदान दें कार्यक्रम को श्री शीतल चंद्राकर अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति तर्रा पूर्व मंडी सदस्य कुमारी संतोषी तिवारी फाउंडेशन के संरक्षक श्री दुल्हन चंद्राकर श्री विक्रम चंद्राकर फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश चंद्राकर लोकेश वर्मा अंकुश यदु रजत देवांगन सौरभ चंद्राकर नयन चंद्राकर करण ठाकुर पारस मणि अखिलेश चंद्राकर आकाश चंद्राकर अजय गोस्वामी आकाश जांगड़े लकी चंद्राकर चेतन चंद्राकर धीरज चंद्राकर प्रियांशु वर्मा देवेंद्र चंद्राकर एवं अन्य युवक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page