रायपुर। राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में 24 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। यहां 90 विधानसभा में 22 ऐसे विधायक हैं। साथ ही, 13 प्रतिशत, अर्थात् 12 विधायकों के खिलाफ गंभीर अपराध भी दर्ज हुए हैं। ये तथ्य एडीआर और नेशनल इलेक्शन वाच की 2023 की रिपोर्ट में सामने आए हैं।
एडीआर रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के विधायकों की डिटेल
संबंधित रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में देशभर के 44 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, जबकि दिल्ली में 53 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ गंभीर केस दर्ज हुए हैं। यह रिपोर्ट एडीआर द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसने राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों के आधार पर विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण के अनुसार, 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत विधायकों में से अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं।
महिला प्रतिनिधित्व के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल
एक बार फिर से एडीआर की रिपोर्ट में साबित हुआ है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। यहां 18 प्रतिशत विधायिनों में महिलाओं की प्रतिनिधि हैं। कांग्रेस सरकार के आने के बाद से अब तक पांच उपचुनाव आयोजित हुए हैं, जिनमें तीन उपचुनावों में कांग्रेस ने महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है और उनमें से तीनों महिला प्रत्याशियाँ विजयी रही हैं।
अभी ये हैं महिला
विधायक: 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 13 सीटें महिलाओं ने जीत हासिल की थीं। इनमें अंबिका सिंहदेव (बैकुंठपुर), उत्तरी गणपत जांगड़े (सारंगढ़), रेणु जोगी (कोटा), डॉ. रश्मि सिंह (तखतपुर), इंदू बंजारे (पामगढ़), शकुंतला साहू (कसडोल), अनिता शर्मा (धरसींवा), डॉ. लक्ष्मी ध्रुव (सिहावा), रंजना साहू (धमतरी), संगीता सिन्हा (संजारी बालोद), अनिला भेड़िया (डौंडीलोहारा), ममता चंद्राकर (पंडरिया) और छन्नी साहू (खुज्जी) ने जीत हासिल की थीं। तीन उपचुनाव के बाद दंतेवाड़ा में देवती कर्मा, खैरागढ़ में यशोदा वर्मा और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी समेत महिला विधायकों की संख्या 16 हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ के विधायकों पर इस तरह अपराधिक मामला
अपराध विधायकों की संख्या
हत्या का प्रयास 01
महिला पर अत्याचार 01
अन्य मामले 20
अन्य राज्यों में इतने प्रतिशत विधायक दागी
राज्य – विधायकों का प्रतिशत
केरल 70
बिहार 67
दिल्ली 63
महाराष्ट्र 62
तेलंगाना 61
तमिलनाडु 60
आंकड़ों से जानें प्रदेश की स्थिति
छत्तीसगढ़ के विधायकाें की औसत संपत्ति- 10,34,65,540 रुपये
छत्तीसगढ़ में अरबपति विधायक की संख्या- 01
राज्य कुल सीट पुरुष विधायक प्रतिशत महिला विधायक प्रतिशत
छत्तीसगढ़ 90 74 82% 16 18%
उत्तर प्रदेश 403 355 88% 48 12%
बिहार 242 214 88% 28 12%
राजस्थान 199 172 86% 27 14%
महाराष्ट्र 284 258 91% 26 9%
मध्यप्रदेश 230 210 91% 20 9%