भिलाई ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को सुपेला पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। पूर्व में भी कंपनी के विरूद्ध चिटफंड के कई मामले दर्ज है सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी के डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू (48 साल ) निवासी महादेव घाट शासकीय बांस डीपो के पास शीतला पारा डी.डी. नगर रायपुर ने आम लोगों को लुभावने आफर देकर जमा रकम का अल्प अवधि में ज्यादा ब्याज दिलाने का भरोसा दिलाकर रकम जमा कराया गया था। समयावधि पूर्ण होने पर ग्राहकों द्वारा अपनी रकम आहरण करने कंपनी में जाने पर कंपनी के डायरेक्टर ने रकम वापस न कर अमानत मे खयानत करने पर प्रार्थियाश्रीमती समृद्धि जैन की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज किया गया था। चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर अश्वनी पाण्डेय उर्फ सोनू रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होते ही अपना निवास छोड़कर फरार हो गया था चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरों के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान आरोपी के रायपुर में रहने की मुखबीर से जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर रायपुर रवाना किया। आरोपी को घेराबंदी कर महादेव घाट रायपुर से पकड़ा गया।आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सुपेला, थाना नेवई व अन्य थानो में चिटफंड का प्रकरण दर्ज है