नगर पंचायत पाटन के द्वारा आज हरेली का पर्व अटारी गौठान में धूमधाम से मनाया गया

पाटन – नगर पंचायत पाटन के द्वारा आज हरेली का पर्व अटारी गौठान में धूमधाम से मनाया गया। हल एवं सभी कृषि औजारों का पूजन के पश्चात सभी गौ माता को लोंदी खिलाया गया।
नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप जी ने सभी नगर वासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दी, अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली छत्तीसगढ़िया किसान भाइयों का पारंपरिक त्यौहार है, प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी ने कृषि ऋण माफ कर किसानों के धान का वास्तविक दाम प्रदान करने का काम कर रही है, अब किसान प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान बेच सकते हैं। राजीव गांधी न्याय योजना एवं भूमिहीन कृषि मजदूर को उनका वास्तविक अधिकार दिया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने नारियल फेक एवं गेड़ी का आनंद लिया। गौठान परिसर में वृक्षारोपण के दौरान बादाम, कटहल एवं गुलमोहर के पौधे रोपे गए।

हरेली उत्सव के दौरान अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष तरुण बिजौर, पार्षदगण कैलाश देवांगन, लीलाधर वर्मा, अर्पिता आभाष दुबे, मनीष देवांगन, प्रेमलता सतीश देवांगन, लीलेश वर्मा, जय छेदैय्या शीतल कमल किशोर वर्मा, एल्डरमैन सोहन बघेल, बिसौहा देवांगन, सेक्टर प्रभारी पुरुषोत्तम कश्यप, गोपाल देवांगन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, उपअभियंता जयंत शर्मा,प्रशांत शुक्ला, संदीप कश्यप, नीरज सोनी, सुनील सोनी, संतोष मालवीय,मनोज वर्मा, नरेन्द्र प्रताप सिंह ठाकुर, संतराम यादव सहित नगर पंचायत पाटन के कर्मचारी-गण तथा नगरवासी वृहद संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page