ग्राम सेलूद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड जामगांव आर के द्वारा अभ्यास वर्ग एवं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन का कार्यक्रम किया गया l

पाटन – ग्राम सेलूद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड जामगांव आर के द्वारा अभ्यास वर्ग एवं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन का कार्यक्रम किया गया l दीपक सवर्णी ने बताया कि राष्ट्र निर्माण से बढ़कर कोई कार्य नही राष्ट्र धर्म से बढ़कर कोई धर्म नही l हमे हर पल देश की चिंता होनी चाहिए l भारत देश मे जन्म होना अपने आप मे गौरव है l इस मातृभूमि को मैं प्रणाम करता हु जिन्होंने मुझे राष्ट्र भक्ति का प्रेम सिखाया l अध्यक्षता कर रहे कृष्ण कुमार ने बताया कि गुरुर बह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देव महेश्वरा गुरुर साक्षात पर ब्रम्हा तस्माइय श्री गुरुर्देवो नम: मैं इस नश्ववर संसार के जन्म लिए सभी प्राणियों को प्रणाम करता हु जिसमे जीव आत्मा है l जो बिना गुरु ज्ञान के अधूरा है इसलिए इस भाव सागर से पार होने के लिए गुरु की आवश्यकता है l आर एस एस हमे सिखाता है कि हमे अपने जीवन मे सिर्फ और सिर्फ परोपकार के काम करके अपने जीवन को सफल बनाना है l

खेमलाल साहू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हमारे अंदर राष्ट्र आरएम की भावना को जगाता है l राष्ट्र भक्ति के अलावा बाकी सब सिर्फ दिखावा है l देशप्रेम करने वाले ही परिवार को संगठित कर सकता है वरना समाज दिशाहीन हो जाएगा l इसलिए जाती पाति धर्म को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ देशभक्ति राष्ट्र सेवा को अपना मन्जिल मानकर कार्य करे l इस अवसर पर सहसंघचालक पाटन लीलाधर वर्मा , मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख दीपक सावर्णी ,समग्र ग्राम विकास प्रमुख हलधर महमल्ला , उमाशंकर साहू निखिल श्रीवास किशोर साहू, डिकेश साहू, कालेश्वर शुक्ला, विकाश बारले, सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, खेमलाल साहू, रमेश देवांगन, जीवन साहू कृष्ण कुमार साहू, तारेंद्र बंछोर, टामन साहू, पुष्कर साहू , डिकेश साहू, जीवन साहू , गोविंद साहू , लवण बंजारे, सोनू वर्मा, ढाल सिंग, प्रकाश साहू ,चम्मन साहू हितेश साहू , श्रीमति शैल साहू , श्रीमति दिलेश्वरी देवांगन , प्रेमप्रकाश देवांगन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page