शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर स्कूल मे वृक्षारोपण किया गया

अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर में शासकीय आदेशानुसार हरेली पर्व के अवसर पर प्राचार्य मनजीत सिंह राजपूत के दिशा निर्देश में फलदार व फूलदार पौधे लगाने का अवसर मिला जिमसें कटहल, नीम, गुलमोहर आदि पौधा लगाने का अवसर मिला । जिसमे पूरे शाला परिवार के सदस्यों भातेंद्र गंगाराले, सरस्वती उमरे, रोहित देशमुख, देवश्री साहू, शैलेन्द्र साहू, उषा ठाकुर, पूर्णिमा कोशले, मालती साहू, ममता तिवारी,लीना जोशी, मीनाक्षी नेताम, प्रेमलता योगी देवांगन, गुलशन चंद्राकर,दीपमाला यादव, तरुण साहू एवम समस्त विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमे रैली निकली गई और गॉव के लोगो मे जागरूकता जगाते हुए उनको बताया गया कि जितने पौधे हम काटते है उससे ज्यादा पौधे हमे लगाना चाहिए क्योंकि जब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा तब तक मानव सुरक्षित नही रहेगा। अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ बचाकर कर्तव्य निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page