विधानसभा क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली पाटन से अभनपुर सड़क फोरलेन निर्माण के लिए बाठ जोह रहा,क्षेत्र के लोगों को है आस

पाटन:-विधानसभा क्षेत्र की लाइफलाइन सड़क पाटन से अभनपुर मानी जाती है ,जिससे होकर लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुचते है,किसी का अचानक तबीयत बिगड़ने हो या जरूरत के सामान खरीदने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं ,आमजनमानस जो कि विधानसभा के लोग प्रदेश के बड़े शहरों जैसे राजधानी रायपुर,नया रायपुर, दुर्ग, भिलाई, धमतरी,नयापारा, राजिम,गरियाबंद जाते हैं ,क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण ने अपने विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि पाटन से अभनपुर जो कि वर्तमान में टू लेन निर्मित है, इसे चौढ़ीकरण करते हुए जल्द से जल्द फोरलेन मे तब्दील किया जाये,इससे आवागमन बाधित नहीं होगा, लोग सुगमता से आ जा सकेंगे

पाटन से बड़ें शहरों के लिए रोजाना हजारों लोग करते हैं सफर

विधानसभा क्षेत्र के लोग पाटन होते हुए दुर्ग ,भिलाई, रायपुर ,नया रायपुर ,नयापारा,राजिम, गरियाबंद, धमतरी जैसे शहरों में जाने के लिए रोजाना इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हें जरूरत के पीछे व रोजगार के अवसर उपलब्ध हो पा रहे हैं

पाटन से अभनपुर मार्ग को विधानसभा क्षेत्र की लाइफलाइन कहा जाता है

पाटन से अभनपुर सड़क मार्ग वर्तमान में टू लेन निर्मित है ,जिससे लोग आवागमन कर रहे हैं ,परंतु समय के बदलते परिवेश के साथ लोगों ने इस सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की मांग जोर-शोर से रखी है ,क्योंकि यह सड़क के बन जाने से प्रदेश के बड़े शहरों में जाने के लिए आसान हो जाएगी वह जरूरत के सामान लेने, मरीजो को बड़े अस्पताल पहुचाने के से तत्काल व बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सकता है, वर्तमान में सड़क विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाती है

प्रदेश के बड़े शहरों को आपस जोड़ने वाली महत्वपूर्ण व आर्थिक रूप से विकास के लिए विशेष योगदान दे रहा है

पाटन से अभनपुर सड़क मार्ग जोकि प्रदेश के राजधानी रायपुर नया रायपुर सहित प्रदेश के बड़े व आर्थिक रूप से मजबूत शहरों को आपस में जोड़ने का काम करती है इस सड़क से हम राजधानी रायपुर के अलावा नया रायपुर दुर्ग भिलाई अभनपुर राजिम नयापारा भखारा कुरूद धमतरी सहित प्रदेश के बड़े शहरों को आसानी से आवागमन कर पाएंगे

सड़क के बनने से आर्थिक रूप से अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी

पाटन अभनपुर सड़क मार्ग के फोरलेन बनने से महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ उड़ीसा आंध्र प्रदेश तेलंगाना झारखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों को आपस में जोड़ने का काम करेगी जिससे आर्थिक रूप से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में विशेष सहयोग प्रदान करेगी

वर्तमान में अधिकांश सड़कों को फोरलेन मे तब्दील किया जा चूका है

वर्तमान में पाटन अभनपुर सड़क मार्ग को छोड़ दे तो पाटन से दुर्ग भिलाई ,पुलगांव चौक दुर्ग से अंडा, पाटन से अमलेश्वर होते हुए राजधानी रायपुर ,अभनपुर से गरियाबंद मैनपुर देवोभोग से होते हुए कालाहांडी ,पुराने धमतरी मे भरेगा भाटा से धमतरी रायपुर को फोरलेन में तब्दील किया जा चुका है, प्रदेश के बड़े शहरों में सड़क की उपयोगिता के आधार पर शासन प्रशासन को ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page