पाटन – आज ग्राम झीट मे केंट इंटर नेशनल स्कूल के द्वारा पर्यावरण दिवस के रूप मे मनाया छात्र छात्राओ द्वारा ग्राम भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और साथ मे वृक्ष लगा कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
इस अवसर पर जनपद सदस्य अंशु रजक ने कहाँ की हमारे चारों ओर का वातावरण हरियाली है पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य है कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित रखे तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। अधिक जनसंख्या, जल साइंटिफिक इश्यूज, ओजोन डिप्लेशन, ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई, डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक, ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा हैं। पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है, खासकर तब जब डिजिटल मीडिया पर्यावरण संरक्षण के लिए क्रांति लाने की क्षमता रखता है.
इस अवसर पर प्राचार्य सुश्री प्रतिभा पंड्या, स्कूल समन्वयक दुर्गेश साहू, शिक्षकगण कुंजन जानी, विमल साहू , वामेंद्र सिन्हा प्राची चंदेल , यामनी सिंह , सबा अंजुम, देवेश यादव शबीना खान दीप्ति साव, धीरज उपाध्याय समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे