दुर्ग, 12 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, सुपोषण अभियान, पशुधन विकास, हाट बाजार क्लीनिक, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, बेरोजगारी भत्ता, ग्रामीण सचिवालय और के.सी.सी. की अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के कार्य में प्रगति लाने सभी एसडीएम एवं जनपद सीइओ को संबंधित क्षेत्रों के 10-10 पंचायतों का डोर टू डोर सर्वे कार्य का मौका निरीक्षण करने कहा। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण करने शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दस्तावेज के अभाव में जाति प्रमाण पत्र से वंचित स्कूली बच्चों के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के तहत् प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराई जाए।
कलेक्टर ने कहा कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों का परीक्षण उपरांत समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत उन्हें सामान्य श्रेणी में लाए जाने का प्रयास किया जाए। बेरोजगारी भत्ता हेतु स्वीकृत आवेदकों के लिए रोजगार हेतु कार्ययोजना के साथ प्रशिक्षण व प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाए। कलेक्टर ने ग्रामीण जनों के समस्या समाधान हेतु ग्रामीण सचिवालय पर जोर देते हुए अधिकारियों को विभागीय मैदानी अमले को निर्धारित तिथि पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने केसीसी के माध्यम से पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीइओ श्री अश्वनी देवांगन, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन के साथ एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।