संकुल स्तरीय में प्रवेश उत्सव मनाया गया

अंडा। संकुल निकुम विकास खंड व जिला दुर्ग के अंतर्गत आने वाले स्कूल निकुम , मासाभाट के स्कूलों के संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माया बेलचंदन जिला पंचायत सदस्य ,कार्यक्रम की अध्यक्षता रुपेश देशमुख जी जनपद सदस्य ,विशेष अतिथि सरपंच ग्रामपंचायत निकुम मुक्ति सुधाकर, सरपंच ग्राम पंचायत आमटी घनश्याम साहू व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यादवेंद्र साहू ,उत्तम धनकर रोहित साहू, मीना धीवर, दिलीप पटेल, नेहा साहू तथा विभागीय अतिथि अतिथि गोविंद साहू सर विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग व श्रवण सिन्हा सर बीआरसी दुर्ग ग्रामीण थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से किया गया। वंदना शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय निकुम की शिक्षिका सरस्वती देवांगन के द्वारा प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार स्कूल के विद्यार्थी झानेश व स्वागत गीत झानेश व बिंदिया के द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी विद्यार्थियों कक्षा छठवीं कक्षा पहली के विद्यार्थियों का गुलाल से स्वागत कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया जिससे विद्यार्थी प्रफुल्लित हो गए साथ ही विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राप्त नि:शुल्क पुस्तक ,गणवेश एक सेट व 3 कापियां माध्यमिक विभाग व 2 कापी प्राथमिक विभाग ,प्रत्येक विद्यार्थी को वितरित किया गया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए शिक्षक होमत सुधाकर के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया व संकुल प्रतिवेदन संजय चंद्राकर संकुल समन्वयक निकुम के द्वारा वाचन किया गया, बताया गया कि संकुल निकुम में निकुम ग्राम में 3 प्राथमिक व 2 में मिडिल स्कूल संचालित है तथा मासाभाट में प्राथमिक विद्यालय संचालित है ,हायर सेकेंडरी के रूप में निकुम में सेजस उत्कृष्ट हिंदी 9 से 12वीं व अंग्रेजी माध्यम कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित हो रही है इसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माया बेलचंदन व रुपेश देशमुख के द्वारा स्कूलों में संस्कारवान शिक्षा देकर शिक्षा गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाकर के इस क्षेत्र को गौरव प्रदान करने की बात कही वह बच्चों को नियमित स्कूल आकर के अच्छे अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया।वह अभिभावक को भी सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया। स्कूल में संसाधन की कमियां है तो उसे जरूर अवगत कराने की बात कही जिससे उन जरूरतों को जानकर हम सब मिलकर उस कमी को दूर कर सके। सभी विद्यार्थियो व शिक्षक को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी।इस तरह से कार्यक्रम कोविड होने कारण संपन्न नहीं हो पा रहा था जिससे सभी अतिथि आज प्रवेश उत्सव में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में सभी अतिथियों को शाल व श्रीफल से संकुल निकुम की ओर से भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर चंद्रहास देवांगन संकुल समन्वयक अंजोरा ,युवराज बेलचंदन संकुल समन्वयक तिरगा उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ए के पांडेय प्राचार्य निकुम, पश्री एल बंजारे वरिष्ठ व्याख्याता , के एन कोर्राम प्रधान पाठक ,पूर्णिमा चंद्राकर प्रधान पाठक, टी इस्दा प्रधान पाठक , दुष्यंत साहू प्रधान पाठक , घनश्याम देशमुख , रमा गजलेवार, श्रद्धा हजारे ,सरस्वती देवांगन, रीना भट्टाचार्य, भुनेश्वरी देशमुख शिक्षिका का योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन तामेश्वर देशमुख शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय निकुम के द्वारा किया गया ,आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक पूर्णिमा चंद्राकर के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page