भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर एवमं वृक्षारोपण कर एनएसयूआई पाटन ने ग्राम केसरा से की सदस्यता अभियान की शुरुआत।

पाटन रानीतराई- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI)की पाटन इकाई ने दक्षिण पाटन के ग्राम केसरा से छात्र सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत की सर्वप्रथम माँ भारती एवमं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना उपरांत प्रकृति संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कर छात्रों को कांग्रेस एवं एनएसयूआई की विचारधारा सिद्धांत, छात्रहित एवं युवाहित में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की सरकार में किये गये कार्यों एवं योजनाओं के विषय में एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने हेतु कांग्रेस एवं एनएसयूआई का सहभागी बनने छात्रों से आवाह्न किया गया।

सदस्यता अभियान में उपस्थित छात्रों एवं ग्रामीण जनों को एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिहा जी ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्रहित में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की, उच्च शिक्षा हेतु पाटन विधानसभा में विभिन्न नवीन महाविद्यालय की स्थापना, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना कर छात्रों को आधुनिक शिक्षा की उपलब्धता हजारों की संख्या में विभिन्न विभागों में भर्ती निकाल कर रोजगार के अवसर प्रदान करना, एवं पात्र बेरोजगारो को तैयारी हेतु बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से आर्थिक संबलता प्रदान करना राजीव युवा मितान क्लब गठन कर युवाओ को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत एवमं खेलकूद को सहेजने के लिये भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने जैसे अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, राष्ट्रोत्थान एवं राज्य उत्थान की संकल्पना की संपूर्ति के लिये आज नव सृजन, नवोन्मेषी विचार ,नूतन प्रतिभा, की आवश्यकता है ; छात्र जीवन की सामर्थ्य क्षमता अंतहीन संभावनाओं के प्रकाशन की अवस्था है, राष्ट्र निर्माण के लिए कठिन को सरल औऱ दुर्गम को सुगम बनाने का श्रेष्ठ कार्य छात्रों एवमं युवाओं के शौर्य से ही संपादित होता है,।।

एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष युवराज साहू जी ने उपस्थित छात्रों एवमं जनसमुदाय के समक्ष पाटन विधानसभा में छात्रहित में यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा किये गये कार्यों का वर्णन किया अंचल में रानीतराई महाविद्यालय की स्वीकृति एवमं स्टेडियम का निर्माण, मर्रा में कृषि महाविद्यालय एवमं स्टेडियम का निर्माण पाटन महाविद्यालय में विभिन्न नवीन पाठ्यक्रम की स्वीकृति सांकरा में उद्यानिकी विश्वविद्यालय एवमं महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही पाटन नगर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण इत्यादि, छत्तीसगढ़ सरकार छात्रहित में सदैव तत्पर है एवमं छात्रों के चहुमुखी उन्नयन हेतु सदैव कृतसंकल्पित है,

उक्त सदस्यता अभियान कार्यक्रम में डॉक्टर ईश्वर निषाद ब्लॉक अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग जामगांव आर, कनक सोनी, सौरभ वर्मा एनएसयूआई दुर्ग जिला महासचिव पोषण साहू दुर्ग जिला महासचिव, ऋषभ चंद्राकर पूर्व महाविद्यालय प्रभारी जामगांव, एनएसयूआई कार्यकर्ता इकेश वर्मा, चूड़ामणि नागवंशी, योगेंद्र भारती, निमेष ठाकुर, योगेश यादव
कमलेश पटेल राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष केसरा, युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा सचिव लक्की सिन्हा, सागर सिंहा, इंद्रेश्वर सिन्हा, गणेश सिन्हा,केशव सिन्हा, सुनहर पटेल, कृष्णा साहू, विजय साहू, अंकित पटेल, मिथिलेश पटेल, मनोज, नोहर राम, किशोर कुमार, जितेंद्र सिन्हा, मुकेश कुमार, चंद्रशेखर सिन्हा, सौरभ साहू, सुखदेव सिन्हा, ताम्रध्वज निषाद, दुर्गेश सिन्हा, विनोद पटेल,
मिथलेश सोनी, नवीन कुमार, संजय कुमार, शैलेंद्र सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, शेष नारायण सिन्हा, विजय कुमार, सौरभ निषाद, योगेश कुमार सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, कोमल सिन्हा, खेमराज सोनी, दुजेंद्र निषाद, रोशन साहू, कुलदीप साहू, छगन सिन्हा सिन्हा सहित बड़ी संख्या में छात्र एवमं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page