सेवानिवृत होने पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया
अंडा। शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा ख दुर्ग में सेवानिवृत्त होने वाले व्याख्याता राजनीति अनीस सुल्ताना खान के लिये शाला परिवार की ओर से बिदाई समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमंत देशमुख,सदस्य सुखदेव यादव, मुकेश साहू,पूर्व प्राचार्य कल्याणी शर्मा व खान सर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी ने माता सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना किया व्याख्याता सरस्वती श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी ने स्वागत उदबोधन प्रस्तुत करते हुए खान मेम के उज्जवल भविष्य की कामना किया। वही पूर्व प्राचार्य कल्याणी शर्मा ने अपने कार्यकाल में खान मेम के विषय में बताया कि कार्यकाल सराहनीय रहा। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि हेमंत देशमुख, मुकेश साहू, सुखनंदन यादव व खान सर ने भी संबोधित किया। शाला परिवार की ओर से शशिकला चन्द्राकर सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपना विचार प्रगट कर उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
व्याख्याता अनीस सुल्ताना खान ने भी शाला में बिताये समय को याद करते हुए सबको धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर व्याख्याता अनीस सुल्ताना खान को सेवा निवृत्त होने पर शाला परिवार की ओर से सफलता पूर्वक सेवाकाल पूर्ण करने के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है ।
कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण देवांगन “आस” व्याख्याता जीवविज्ञान ने किया। इस अवसर पर व्याख्याता गण होरीलाल चतुर्वेदी, शिवनारायण देवांगन “आस”, शशिकला चन्द्राकर, ममता देवांगन, खुशबू जैमिनी, काकुली बोस, सरस्वती श्रीवास्तव, अंजुलता त्रिपाठी, उमा राठौड़, शारदा साहू, भिनेश्वरी साहू व्यायाम शिक्षक सुभाषिनी ऐलन, विज्ञान सहायक शिक्षक अभिलाषा साहू, मीना रावटे, आकाश दुबे, कार्यालय सहायक बालेश ठाकुर, कांती वर्मा, फगनी निषाद, स्वाती शर्मा, चमेली साहू सहित शाला परिवार के सभी सदस्य ने बिदाई देते हुए उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन की कामना किया ।