भारतीय जनता पार्टी मध्यमण्डल पाटन में एक दिवसीय प्रवास में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति स्मिता बरुह जी का आगमन ग्राम अरसनारा शक्तिकेंद्र के अरसनारा , देवादा, देमार एवं नवागाँव बूथ में हुआ l श्रीमति बरुह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 और 2024 के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर समीक्षा किया l उपस्थित कार्यकर्तावो से वन टू वन चर्चा किया l बूथ शसक्तीकरण में किये गए कार्यो को लेकर बूथ अध्यक्ष से वार्तालाप करते हुए निर्देशित किया कि बूथ में निवासरत भाजपा के कार्यकर्तावो के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विस्वास हासिल करके काम करे l खेमलाल साहू ने कहा कि पाटन विधानसभा जितने के लिए हर कार्यकर्ता कमर कस के तैयार रहे l बूथ अध्यक्ष इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि बूथ जीता चुनाव जीता l आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः भाजपा को जीत दिलाएंगे और प्रदेश एवं देश मे भाजपा शासन लाएंगे l श्रीमती बरुह जी के ग्राम आरसनारा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया l यह ऐसा मौका था जब कोई राष्ट्रीय पदाधिकारी बूथ स्तर पर बैठक लेने पहुंचे है l श्रीमती बरुह ने केंद्र शासन की योजना के लाभार्थियों एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया l
साथ ही श्रीमती रानी बंछोर महामंत्री महिला मोर्चा के घर मे भोजन ग्रहण किया l स्वागत भाषण निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं आभार प्रदर्शन खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल व बैठक का संचालन हरिशंकर साहू महामंत्री मध्यमण्डल ने किया l इस अवसर पर श्रीमती स्मिता बरूह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नई दिल्ली, श्रीमती दिव्या साहू अध्यक्ष जिला भाजपा महिला मोर्चा दुर्ग, श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी एवं सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, स्वाति साहू प्रभारी जिला भाजपा , जिला महामंत्री द्वय गायत्री वर्मा , जयश्री राजपूत, मंजुलता अंगारे प्रभारी मध्यमंडल, निशा सोनी अध्यक्ष मध्य मंडल, गायत्री साहू अध्यक्ष उत्तर मंडल, सुलेन साहू विशेष आमंत्रित, चद्रिका साहू जिला मंत्री, रानी बंछोर महामंत्री मध्यमंडल, पुष्पा खरे महामंत्री दक्षिण मंडल, निर्मला वर्मा जनपद सदस्य, रेवती सोनकर जनपद सदस्य, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल, हरिशंकर साहू महामंत्री, अजीता साहू, रिंकी साहू,खेदिया साहू, अनुसुइया साहू,नीरा साहू, सीता साहू,रामेश्वरी साहू, हेमलता ठाकुर,सोहद्रा पटेल, डेहरलाल साहू, जयप्रकाश साहू,शीतल साहू,सुरेंद्र वर्मा, केशव बन्छोर, संतोष घिरवानी, राजेंद्र वर्मा, पोषण वर्मा, सोहन साहू, शंकर यदु, ध्रुवकुमार वर्मा, डेरहा साहू,कार्तिक साहू, गुनेश्वर साहू, केदार साहू, गिरवर साहू, भुवनलाल बनपेला, पुनाराम साहू, बुधुराम साहू, नंदकुमार साहू, छबिराम साहू, अंकालू साहू, ठाकुरराम वर्मा, गुरुदेव साहू, लक्ष्मणलाल साहू, विश्राम साहू, पुनारद साहू, बैसाखू साहू, जोखूराम साहू, रामकृष्ण निर्मल, पुनीत साहू, हनुमान वैष्णव, ईश्वर साहू, सुखचैन साहू, प्रवीण साहू,रुपधर साहू,संतोष साहू, नारांतक साहू,अरुण साहू, कोमल वैष्णव, रमेश साहू, अश्वनी साहू,किशन साहू,रामनिवास साहू,ईश्वरकमल साहू,मिलन साहू, राहुल साहू,अनुकधर साहू, पारसमनी साहू,कमलेश साहू, टीकम मानिकपुरी, सुखलाल साहू,उत्तम साहू, प्रेमलाल साहू, सेवकराम साहू,तुकाराम साहू, जीतेन्द्र कौशिक,गोकुल साहू, दुष्यंत वर्मा, रूपेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू ,जागेश्वर साहू, रामकुमार साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागणों की उपस्थिति हुआ।