भिलाई देर रात शारदा पारा हनुमान मंदिर में कुछ असामजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। इसमें गुस्साए हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव किया था। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं आज इस मामले में शांति व्यवस्था बनाने दो सौ पुलिस जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
बताया जा रहा है कि, आगामी आदेश तक क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहेगी। इस मामले में आधी रात को बवाल मचा रहा। बताते है कि भिलाई कैंप – 02 शारदा पारा क्षेत्र में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत करने पर नशे में धुत दो मुस्लिम व दो हिन्दू युवक शिकायतकर्ता के घर में घुस गए और वहां तोड़ फोड़ शुरू कर दी। इन लोगों ने शारदा पारा चौक स्थित हनुमान मंदिर पर भी तोड़फोड़ की और मंदिर में लगे रेलिंग को भी तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और छावनी थाना का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
धीरे-धीरे माहौल बिगड़ता चला गया यह देख पुलिस ने तत्काल कैंप क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया। इस दौरान हनुमान मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी लगातार माहौल शांत करने के लिए लोगों को समझाइश देते रहे। रातभर चले बवाल के बीच दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों को आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा माहौल को काबू करने के लिए मंदिर परिसर में हुई तोड़फोड़ को तत्काल ठीक करवाया गया साथ ही तोड़ा गया ग्रिल को भी तत्काल रात में ही वेल्डिंग करवाया गया। इसके बावजूद भी इसके हिंदू संगठन के पदाधिकारी नहीं माने और देर रात तक थाने के बाहर बैठे रहे।