जांजगीर-चांपा । अवैध शराब के खिलाफ अभियान में दस लाख रुपये का 20 टन महुआ लहान नष्ट किया गया है। इसके अलावा अवैध शराब भी पकड़ी गई है। 4 जुलाई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि वार्ड न 12 खरौद शिवरीनारायण में टेकराम केशरवानी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर विशेष टीम आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर आरोपी टेकराम केशरवानी के कब्जे से देशी प्लेन, बियर, अंग्रेजी एवं कच्छी महुआ शराब जुमला 300.24 लीटर कुल कीमत 92,160 रुपया को जब्त कर बरामद किया गया है। के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, उप निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, गोपाल सतपथी, एएसआई माधव सिंह, सियाराम यादव एवं संयुक्त टीम आबकारी विभाग का योगदान रहा।